बेवफा शायरी
कभी तू तो कभी तकदीर रुलाती है
तुझे खोकर भी तेरी याद सताती है।
तूने तो ठुकरा दी जन्नत मेरे दिल की
तेरी चाहत हर पल मुझे सताती है।।
💞💕💕💓💖💖💓💕💕💞
आज डरते हो तुम बदनामी से
कभी डेरा था हमारी गलियों में।
आज ओढ़ ली चादर शराफत की
कभी खाक छानते थे हमारी गलियों में।।
💞💕💕💓💖💖💓💕💕💞
तुमसे दूर रहना मेरी मजबूरी है
तुमसे हाल-ए-दिल बताया नहीं जाता।
बस इतना समझ लो ए सजनी
इस जहां में प्यार कभी निभाया नहीं जाता।।
💞💕💕💓💖💖💓💕💕💞
जिससे प्यार हो उसे धोखा दिया नहीं जाता
झूठ से दामन वफा का थामा नहीं जाता।
अंजाम होता है बेदर्द जुदाई
सच्चाई से प्यार पाया नहीं जाता।।
💞💕💕💓💖💖💓💕💕💞
कैसे दिन देखने पड़ते हैं जुदाई के बाद
अश्क छुपाने पड़ते हैं बेवफाई के बाद।
वह दिन भी आता है एक रोज
जज्बात छुपाने पड़ते हैं सगाई के बाद।।
💞💕💕💓💖💖💓💕💕💞
काश तुमसे मुलाकात ना होती
मेरी चाहत रुसवा ना होती।
ना होती तुम पराई
अगर मुझसे चाहत की खता ना होती।।
💞💕💕💓💖💖💓💕💕💞
दिल की धड़कन तेज होती है आपसे मुलाकातों के बाद
आंखें नम हो जाती हैं हर बात याद आ जाने के बाद।
कितने खुशगवार थे वो दिन और रात
कैसे हालात आ जाते हैं बिछड़ जाने के बाद
💞💕💕💓💖💖💓💕💕💞
वो शमां खुशगवार जो थी तेरे नाम
वो जिंदगी खुशगवार थी जो थी तेरे नाम।
रुसवा हुई चाहत मेरी बदनाम जिंदगी
जैसे भी हालात हैं वो हैं तेरे नाम।।
💞💕💕💓💖💖💓💕💕💞
प्यार में जीने का अंदाज़ जुदा होता है
प्यार में जो नाम मिले वह नाम जुदा होता है।
पैगाम-ए-वफा हो या हो बेवफाई का
प्यार में मिलने वाला हर पैगाम जुदा होता है।।
💞💕💕💓💖💖💓💕💕💞
शम्मा चाहत की बुझाई ना जाएगी
प्यार की आग अश्कों सेे बुझाई न जाएगी।
मैं तो जल रहा हूं तेरे प्यार में ए संगदिल
तुझसे मेरी मैयत भी दफनाई ना जाएगी।।
💞💕💕💓💖💖💓💕💕💞
❤❤❣️❣️❤❤
ना मिलने की चाहत थी ना बिछड़ने का गम
अब तो हर खुशी पराई लगती है।
तुम देती हो पैगाम ए वफ़ा….
Greetings! Very useful advice within this post! It is the little changes that produce the greatest changes. Many thanks for sharing!