बेवफा शायरी संग्रह
ए खुदा किसी को ऐसे जिंदगी ना दे
जिंदगी दे तो यह बेबसी ना दे।
दिल में हो चाहत मजबूरी यार की
ए खुदा किसी को ऐसी आशिकी ना दे।।
💞💕💕💓💖💖💓💕💕💞
जिंदगी से सभी को मोहब्बत है
पर जिंदगी किसी की महबूब नहीं बनती।
तमन्ना लेकर जीते हैं सब लोग
मगर हर तमन्ना तकदीर नहीं बनती।।
💞💕💕💓💖💖💓💕💕💞
उसके चेहरे पर इस कदर नूर है कि
उसकी याद में रोना भी मंजूर है।
बेवफा भी नहीं कह सकते उसे
प्यार तो हमने किया है वो तो बेकसूर है।।
💞💕💕💓💖💖💓💕💕💞
उम्र भर गुजारिश करते रहे मिलने की
अब कब्र पर आए हैं मिलने को।
शायद लगा है उन्हें सदमा मेरी मौत का
इसलिए रो-रो कर कह रहे हैं अब साथ चलने को।।
💞💕💕💓💖💖💓💕💕💞
अपने जख्मों को दिखाऊं कैसे
अपने गमों को बताऊं कैसे।
जो मेरी हर एक सांस में महक रही है
तुम ही बताओ उसे मैं भूल जाऊं कैसे।।
💞💕💕💓💖💖💓💕💕💞
दर्द होता नहीं है दिखाने के लिए
हर कोई रोता नहीं है आंसू बहाने के लिए।
रूठने का मजा तो तब आता है यारों
जब कोई अपना होता है मनाने के लिए।।
💞💕💕💓💖💖💓💕💕💞
खामोशी से जो सुनोगे वह सदा हमारी होगी
जिंदगी भर साथ रहे वह वफा हमारी होगी।
दुनिया की हर एक खुशी एक दिन तुम्हारी होगी
क्योंकि इन सब के पीछे दुआ हमारी होगी।।
💞💕💕💓💖💖💓💕💕💞
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है
इंकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है।
उसे पाना शायद मेरी तकदीर में नहीं
फिर हर मोड़ पर मिलते क्यों हैं।।
💞💕💕💓💖💖💓💕💕💞
मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी
बदले में उसने मुझे खामोशी दे दी।
खुदा से दुआ मांगी मरने की
मगर उसने भी तड़पने के लिए जिंदगी दे दी।।
💞💕💕💓💖💖💓💕💕💞
मन में सबके लिए अरमान नहीं होता
हर कोई दिल का मेहमान नहीं होता।
पर जो एक बार दिल में समा जाए
उसे भूल जाना भी आसान नहीं होता।।
💞💕💕💓💖💖💓💕💕💞
क्लिक करें 👉 www.merishayari.in
Greetings! Very useful advice within this post! It is the little changes that produce the greatest changes. Many thanks for sharing!