बेवफा शायरी
दिल की बात जानता नहीं कोई
कहना इन आंखों का मानता नहीं कोई।
हम तो जान भी अपनी लुटा देते
पर अहमियत इस जान की जानता नहीं कोई।।
💞💕💕💓💖💖💓💕💕💞
हमसे पूछो क्या होता है पल-पल बिताना
बड़ा मुश्किल होता है दिल को समझाना।
यह जिंदगी तो बीत ही जाएगी
मुश्किल होता है कुछ बीते हुए पलों को भुलाना।।
💞💕💕💓💖💖💓💕💕💞
अगर खुश है वह देख कर आँसू आँखों में
तो खुदा कसम हम मुस्कुराना छोड़ देंगे।
तड़पते रहेंगे उसे देखने को मगर
उसकी तरफ तक पलकें उठाना छोड़ देंगे।।
💞💕💕💓💖💖💓💕💕💞
मोहब्बत में साथ तो हर पल होता है
कोई देखने से तो कोई दिल के करीब होता है।
मजा तो तब आए यारों
जब जुदाई का लम्हा महसूस होता है।।
💞💕💕💓💖💖💓💕💕💞
वह मेरा इम्तिहान क्या लेगी
मिला लेगी नजरों से नजर तो नजरें झुका लेगी।
उसे मेरी कब्र पर दिया जलाने को मत कहना
वो अभी नादान है अपना हाथ जला लेगी।।
💞💕💕💓💖💖💓💕💕💞
इंतजार रहता है हर शाम आपका
रातें काटी ले ले के नाम आपका।
बैठे रहते हैं यह आस पाल कर कि
आज आएगा कोई पैगाम आपका।।
💞💕💕💓💖💖💓💕💕💞
दिल कभी ना लगाना हमेशा दर्द पाओगे
बीती बात याद करके रोते जाओगे।
कुछ करना हो तो गहरी दोस्ती करो
उम्मीद से ज्यादा पाओगे।।
💞💕💕💓💖💖💓💕💕💞
www.merishayari.in
वक्त मिले तो याद कर लेना
पल-पल ना सही एक बार कर लेना।
आपके तो अपने होंगे हजार पर
हमारे तो सिर्फ हैं आप बस इतना ख्याल कर लेना।।
💞💕💕💓💖💖💓💕💕💞
ना आना बुरा है ना जाना बुरा है
मोहब्बत का गम छुपाना बुरा है।
क्या करूं पकड़ लूँ यह दामन तेरा
लेकिन यह जमाना बुरा है।।
💞💕💕💓💖💖💓💕💕💞
रुक जाएंगी सांसे तब भी गम ना होगा
प्यार आपसे एक पल भी कम ना होगा।
इंतजार करेंगे आपका सांस टूटने तक
इससे बड़ा इंतजार क्या होगा।।
💞💕💕💓💖💖💓💕💕💞
क्लिक करें 👉 www.merishayari.in
Greetings! Very useful advice within this post! It is the little changes that produce the greatest changes. Many thanks for sharing!