कितना खूबसूरत सा इत्तेफाक था
रात अमावस की थी और चांद मेरे पास था !!
❤️💓💞💝💞💓❤️
तुम राय हो.. जो बदल भी सकती है कभी,
मैं कैसे बदलू हूं मैं तो इरादा हूं
❤️💓💞💝💞💓❤️
अजीब हाल में पहुंच गई है जिंदगी
अब ना कोई अजनबी रहा…ना कोई अपना
❤️💓💞💝💞💓❤️
मत पूछो कि उसके प्यार करने का अंदाज कैसा था !
उसने इतने सिद्दत से सीने से लगाया
कि सांसें भी रुक गई और जान भी ना गई…
❤️💓💞💝💞💓❤️
किस्मत की तिजोरी कहां पड़ी है पता नहीं
मैं गम ए जिन्दगी की चाबी साथ लिए फिरता हूं
❤️💓💞💝💞💓❤️0
समझा दो तुम अपनी यादों को
दिन-रात तंग करती हैं कर्जदार की तरह
❤️💓💞💝💞💓❤️
हम यह कबूल करते हैं कि
हमें फुर्सत नहीं मिलती,
मगर यह भी जरा सोचो
तुम्हें जब याद करते हैं तो जमाना भूल जाते हैं…
❤️💓💞💝💞💓❤️
हमने यूं ही कही थी जाने की रूठते वक्त,
काश तुमने तब रोका होता…
आज हम इतनी दूर ना आ गए होते
यूंही चलते चलते…
❤️💓💞💝💞💓❤️
हकीकत ना सही तुम ख्वाब की तरह मिला करो,
भटकते हुए मुसाफिर को चाँदनी रात की तरह मिला करो…
❤️💓💞💝💞💓❤️
इश्क़ का तो ऐसा है साहब
अब बंद हो चुका नंबर भी डिलीट करने का मन नहीं करता।।
…….. ❤❤❣️❣️❣️❤❤ ……….
तेरी चाहत का मौसम आया है
❤️💓💞💝💞💓❤️
Greetings! Very useful advice within this post! It is the little changes that produce the greatest changes. Many thanks for sharing!