![]() |
मेरी शायरी |
गहराइयां दिल की किसे पता है
जो डूबा सो लापता है
📝💖💝❤🩹❤🩹💝💖📝
कुछ हादसे कभी भुलाए नहीं जा सकते
जैसा तेरा मेरी जिंदगी से जाना
📝💖💝❤🩹❤🩹💝💖📝
मुझे तुम्हारी जुदाई का कोई रंज नहीं
मेरे ख्याल की दुनिया में मेरे पास हो तुम
📝💖💝❤🩹❤🩹💝💖📝
आंखों से उसकी जो पी थी हमने
आज तक वह नशा उतरा ही नहीं
📝💖💝❤🩹❤🩹💝💖📝
मेरे इश्क ने मुझको यूं सताया है
आईने में भी मुझमें तू नजर आया है
📝💖💝❤🩹❤🩹💝💖📝
बेहतर है टूट जाए वो रिश्ते
जिसकी वजह से हम टूटते हैं
📝💖💝❤🩹❤🩹💝💖📝
कुछ कहानियों के किरदार चले जाते हैं
लेकिन दिलों में याद छोड़ जाते हैं
📝💖💝❤🩹❤🩹💝💖📝
बात सह गए तो रिश्ते रह गए
बात कह गए तो रिश्ते में ढह गए
📝💖💝❤🩹❤🩹💝💖📝
उम्र चाहे कितनी भी
सुना है दिल पर झुर्रियां नहीं पड़ती
📝💖💝❤🩹❤🩹💝💖📝
हर एक चीज में खूबसूरती होती है
लेकिन हर कोई उसे देख नहीं पाता
📝💖💝❤🩹❤🩹💝💖📝
Greetings! Very useful advice within this post! It is the little changes that produce the greatest changes. Many thanks for sharing!