![]() |
मेरी शायरी |
शायरी ऐसी कुछ पंक्तियां होती हैं जिनमें लेखक अपने शब्दों के माध्यम से दिल की बात को आसान भाषा में दूसरों के समक्ष प्रस्तुत करता है।
अधिकतर शायरी प्रेमी-प्रेमिका के लिए होती हैं। ऐसी एक शायरी नीचे दी गई है जिसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका को शायरी के माध्यम से साथ बिताए गए पल याद दिलाता है।
……… ………………………
तुम्हारी नफरतों में
प्यार की खुशबू बसा देंगे!
तुम्हारे लिए जख्मों को भी
मुस्कुरा कर सह लेंगे!!
जो दर्द उठेगा हमें तो
उफ्फ तक हम ना करेंगे!
तुम जिद्द करोगी जख्म देखने की
हम सीना चीर कर दिखा देंगे!!
हमारी बज्म में आ जाओ
तुम्हें मुस्कुराना सिखा देंगे!
मोहब्बत से नफरत करते हो तुम
हम मोहब्बत करना हम सिखा देंगे!!
💞💓💝…….💝💓💕
अजनबी रह गुजर के थे ही नहीं
हम जिधर थे उधर के थे ही नहीं!
हम छोड़कर अपना घर कहां जाते
हम किसी और घर के थे ही नहीं!!
वो नजारे जो हमसे दूर रहे
वो हमारी नजर के थे ही नहीं!!
…….. ………..
Images shayari